मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले | Mobile number Se Aadhar Card Kaise Nikale : आप सभी को पता होगा कि आज के समय में आधार कार्ड हमारे लिए बहुत ही आवश्यक हो गया है। किसी भी काम को करने के लिए, किसी भी पहचान पत्र के लिए सबसे आवश्यक aadhar card होता है। भारत में अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप कुछ भी नहीं कर सकते।
भारतीय सरकार ने आधार कार्ड को इसलिए भी आवश्यक कर दिया है, क्योंकि उसमें आपके मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी के साथ सभी बायोमेट्रिक जानकारियां जैसे कि आपके फिंगरप्रिंट और आंखें भी स्कैन रूप में होती हैं। जिससे कभी भी आपकी पहचान आसानी से की जा सकती है।और इसे कॉपी भी नहीं किया जा सकता। इसलिए अगर आपको कोई भी सरकारी जॉब के लिए रिप्लाई करना है, किसी एग्जाम का रजिस्ट्रेशन करना है, कहीं पर एडमिशन करवाना है या कोई नया डाक्यूमेंट्स बनवाना है, या पुराने डाक्यूमेंट्स को अपडेट भी करवाना है तो आपके पास आधार कार्ड होना आवश्यक है।
आधार कार्ड भारतीय सरकार के विभाग (UIDAI)यूनीक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा जारी किया जाता है।
प्रारंभ में आधार कार्ड हमें कुरियर या पोस्ट के जरिए मिलता था। लेकिन धीरे-धीरे यह सभी कॉमन सर्विस सेंटर यानी की सीएससी सेंटर से भी मिलने लग गया। और जब से इसमें मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया हुई है, तब से तो आप ही इसे अपने मोबाइल नंबर की सहायता से किसी भी डिवाइस पर डाउनलोड कर सकते हैं। बस इसके लिए शर्त यह है, कि आपके आधार कार्ड के साथ आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए, और वह मोबाइल नंबर सर्विस में होना चाहिए। यानी कि जब आपको aadhar card download करना है, तब वह मोबाइल नंबर चालू होना चाहिए।
आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि, किस तरह आप अपने मोबाइल नंबर की सहायता से अपना आधार कार्ड खुद ही डाउनलोड कर सकते हैं।वैसे तो मोबाइल नंबर की सहायता से आधार कार्ड निकालने के लिए कई सारे तरीके हैं, जिनके बारे में हम आपको यहां पर एक-एक करके स्टेप बाय स्टेप बताएंगे। आइए जानते हैं क्या है मोबाइल नंबर से आधार कार्ड निकालने के तरीके :-
तरीका नंबर 1
1 – सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।
2 – वेबसाइट पर जाते ही आपको लैंग्वेज चूस करने का ऑप्शन देता है। जहां आप अपने सुविधानुसार हिंदी इंग्लिश या कोई भी अन्य भाषा का चयन कर सकते हैं।
3 – वेबसाइट के होम पेज में आपको Get aadhar का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
4 – अब आपके सामने download aadhar का ऑप्शन आता है। इस पर क्लिक करें।
5 – यहां पर आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे। जिनमें
1 -Aadhaar Number
2 – Enrolment ID / एनरोलमेंट आईडी
3 -Virtual ID / VID/ वर्चुअल आईडी होंगे।
यदि आपके पास आपके आधार कार्ड का नंबर है। तो आप आधार नंबर में क्लिक करके, यहां पर अपना 12 डिजिट का आधार नंबर एंटर करें।
6 – आधार कार्ड के नंबर के बाद, नीचे दिया हुआ कैप्चा को नीचे बॉक्स में एंटर करें और send OTP के ऑप्शन में क्लिक करें।
7 – अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में एक OTP आएगा। जिसे वहां दिए गए कॉलम में एंटर करते ही आपके आधार कार्ड का PDF फाइल आपको शो करने लगेगा।
8 – अब डाउनलोड ऑप्शन में क्लिक करके आप अपने आधार कार्ड का PDF/पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकते हैं।
9 – आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको एक 8 डिजिट का पिन चाहिए होता है। जो कि आपके नाम के शुरुआती चार अक्षर और आपके जन्म के साल को मिलाकर बनता है।
जैसे कि यदि मान लो आपका नाम सीमा है और आप 1996 में जन्मी है। तो आपका पासवर्ड होगा SIMA1996।
इस पासवर्ड को एंटर करके आप अपने आधार कार्ड को देख सकती हैं।
10 – यदि आपके पास आपके आधार कार्ड का नंबर नहीं है। तो आप अपने वर्चुअल आईडी या फिर एनरोलमेंट आईडी डाल कर भी यही प्रोसेस फॉलो करके अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें फर्क केवल इतना होगा कि आपसे, आपकी और भी कुछ जानकारियां जैसे कि आप की डेट ऑफ बर्थ, आपकी मेल आईडी या मोबाइल नंबर आदि भी पूछा जा सकता है। साथ ही आपके रजिस्ट्रेशन का डेट और टाइम भी पूछा जा सकता है। जो कि आपके रजिस्ट्रेशन स्लिप पर मौजूद होते हैं।
यह तो हो गया पहला तरीका। जिससे आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अब हम आपको बताते हैं वह दूसरा तरीका, जिसके जरिए आप अपने मोबाइल नंबर से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
तरीका नंबर 2
डीजी लॉकर (Digi Locker) की सहायता से मोबाइल नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करना
1 – डीजी लॉकर की वेबसाइट पर जाएं।
2 – यदि आप डीजी लॉकर पर पहले से ही रजिस्टर्ड हैं, तो आप अपने मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, या आधार कार्ड के नंबर डालकर, फिर अपना पासवर्ड डालकर सीधे लॉग इन कर सकते हैं।
लेकिन यदि आप डिजी लॉकर के नए यूजर हैं, तो इसके लिए आपको इसमें पहले साइन अप करना होगा।
डिजी लॉकर में साइन अप करने के लिए वहां साइनअप या पंजीकरण करें का ऑप्शन देता है। इस पर क्लिक करके आप डीजी लॉकर की ऑफिशल वेबसाइट पर रजिस्टर्ड हो सकते हैं।
3 – डीजी लॉकर पर रजिस्टर्ड होते ही आपसे आपके आधार कार्ड का नंबर जो कि 12 डिजिट का होता है, वह पूछा जाता है।
4 – यहां पर आधार कार्ड के नंबर को एंटर करते ही उसे वेरीफाई करना होता है। जिसके लिए ‘सेंड ओटीपी’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
5 – अब आपके मोबाइल पर एक OTP/ ओटीपी यानी की वन टाइम पासवर्ड गया होगा। जिसे एंटर कर, ‘सत्यापित करें’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
6 – आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई होते ही आपको डाउनलोड आधार का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करके अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
तरीका नंबर 3
उमंग एप या Maadhar/ एम आधार एप से मोबाइल नंबर की सहायता से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें :-
उमंग एप और एम आधार एप भारतीय सरकार द्वारा चालू किए गए एप्लीकेशन हैं। जिनकी सहायता से अब लोग घर बैठे अपने कई सारे सरकारी काम ऑनलाइन कर सकते हैं। इन्हीं कामों में से एक है, आधार कार्ड डाउनलोड करना। आइए जानते हैं आप इन दोनों मोबाइल एप्लीकेशंस का इस्तेमाल करके कैसे अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
उमंग ऐप के द्वारा ई-आधार डाउनलोड (E-Aadhaar Download) करने के लिए आपको नीचे दिया हुआ आसान तरीका अपनाना होगा : —
1 – उमंग एप या m आधार एप डाउनलोड करें।
2 – उमंग या m आधार एप्लीकेशन को ओपन करें।
3 – एप को ओपन करते ही आपको सामने आधार कार्ड का ऑप्शन शो करेगा। इस पर क्लिक करें।
4 – व्यू आधार कार्ड फ्रॉम डिजिलॉकर के ऑप्शन पर क्लिक करें(View Aadhaar Card From Digi Locker)।
5 – अब यदि आपके पास आपका डिजी लॉकर अकाउंट है, तो उसके जरिए या फिर आप अपने आधार कार्ड के 12 डिजिट के नंबर को एंटर करके यहां लॉगिन कर सकते हैं।
6 – इसके बाद आपको आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त हुआ होगा, जिसको यहां पर एंटर करे।
7 – ओटीपी एंटर करने के बाद वेरीफाई ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करें।
8 – ओटीपी के वेरीफाई होते ही आधार कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन शो करने लगता है।
9 – अब आप डाउनलोड आइकन पर क्लिक करके अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
तो दोस्तों यह थी मोबाईल नंबर के जरिए आधार कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया। उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपके काम आयेगी।
FAQS
Q. 1 – मेरे पास मेरा मोबाइल नंबर नहीं है? तो क्या मैं आधार कार्ड डाउनलोड कर सकता हूं?
Ans. – नहीं। यदि आपके पास आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं है, तो आप घर बैठे अपना आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते।
2 – IOS और एंड्रॉइड डिवाइस दोनो में ही उमंग ऐप और एम आधार एप से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं?
Ans. – हां! यह दोनो एप, दोनो ही तरह के डिवाइस में काम करते हैं।
3 – क्या ई आधार की वैधता भी प्रिंटेड आधार कार्ड के बराबर होती है?
Ans. – हां! ई – आधार को भी प्रिंटेड आधार कार्ड के जितनी ही वैधता प्राप्त है। अगर कभी आप अपना प्रिंटेड आधार कार्ड लेना भूल गया है, और अचानक उसकी जरूरत होती है, तो आप इसी डाउनलोड कॉपी से अपना आधार कार्ड प्रिंट करवा सकते हैं।
4 – क्या आधार कार्ड को डाउनलोड करने के बाद बिना पासवर्ड के भी इसे ओपन किया जा सकता है?
Ans. – नहीं! आधार एक बहुत ही निजी डॉक्यूमेंट होता है इसकी डाउनलोडर कॉपी हमेशा 8 अंकों के पासवर्ड से प्रोटेक्टेड रहती है।इसलिए आपको जब भी अपने आधार कार्ड की पीडीएफ फाइल को देखना होता है, आपको यह 8 अंकों का पासवर्ड डालना होता है।
5 – यदि मेरा मोबाइल किसी और के पास है, तो भी क्या मैं अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकता हूं?
Ans. – यदि आपका मोबाइल नंबर किसी और के पास है, तो आपको उससे केवल ओटीपी पूछना होता है। जो कि वेरिफिकेशन के लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आया होता है। उस ओटीपी को एंटर करने के बाद आप किसी अन्य डिवाइस पर भी अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
Leave a Reply