आज के समय में आधार कार्ड आम आदमी की जरुरत है, हर एक भारतीय नागरिक के पास आधार कार्ड होना स्वाभाविक है, फिर भी अगर आप अब तक आधार कार्ड से वंचित है, आपने आधार कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन तो करा लिया है,पर आपको अब तक आधार कार्ड आपके पते पर प्राप्त नहीं हुआ है , तो आपको इस आर्टिकल में हम “आधार कार्ड नाम से डाउनलोड करे ” करने की संपूर्ण जानकारी देंगे जिसकी सहायता से आप बिना ज्यादा समय गवाय कुछ ही समय में अपना आधार कार्ड डाउनलोड करने में सफल होंगे। आधार कार्ड नाम से पता करने के लिए सबसे पहले आपको अपना आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर पता करना होगा।
अपना आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –
- सबसे पहले “resident.uidai.net.in “open करे
- आपके सामने एक विंडो ओपन होगी जिसमे you want to receive your lost के तहत विकल्प दिए होंगे,
- इसके बाद आप आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर में से एक विकल्प का चयन करे, जिसके आधार पर भी आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हो।
- इसके पश्चात पूछी गयी सभी जानकारियों के बारे में भरे , जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल ऑयडी इत्यादि
- इसके बाद सिक्यूरिटी कोड को बॉक्स में भरे,
- और one time password के लिए “Get OTP” पर क्लिक करे,कुछ ही देर में आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर one time password प्राप्त हो जाएगा
- verify otp पर क्लिक करे , जैसे ही आपका one time password वेरीफाई होगा , आपके मोबाइल नंबर पर आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर ,जिसका भी आपने चयन किया होगा , भेज दिया जाएगा।
इसके बाद अपने आधार कार्ड को नाम से डाउनलोड करे जिसके लिए आपको uidai की वेबसाइट पर जाना होगा और इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –
- “https://eaadhaar.uidai.gov.in/ “इस लिंक पर क्लिक करते ही एक पेज ओपन होगा,
- एनरोलमेंट ऑय डी या आधार नंबर में से एक का चयन करें,
- इसके बाद अपना पूरा नाम भरे
अपना पिन कोड भरे
अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरे
सिक्योरिटी कोड भरे और “Get OTP” पर क्लिक करे - कुछ ही समय में आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल ऑय डी पर one time password मिल जाएगा
- आपके मोबाइल नंबर या ईमेल ऑय डी, पर भेजा गया one time password नीचे दिये गए बॉक्स में फिल करें
- इसके बाद “validate and download” पर क्लिक करे
- कुछ ही देर में आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा
- डाउनलोड किये गए आधार कार्ड pdf खोलने पर पासवर्ड के रूप में अपना पिन कोड डाले।
अब आप अपने आधार कार्ड को आसानी से प्रिंट करवा सकते है।अगर आपके पास प्रिंटर मौजूद है तो shortcut key (CTRL + P) से आसानी से आधार कार्ड को प्रिंट कर सकते है और अगर आपके पास प्रिंटर नहीं है तो pdf file को पेन ड्राइव में लेकर किसी भी साइबर कैफे या प्रिंटिंग शॉप से प्रिंट करवा सकते है।
“आधार कार्ड नाम से डाउनलोड करे” करने की व्यवस्था नई है और ये काफी लम्बी प्रक्रिया से गुजरती है , अगर आपके पास आपका एनरोलमेंट स्लिप मौजूद है जो की आपको आधार कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करते वक्त प्राप्त हुआ था, तो यह प्रक्रिया बेहद ही आसान हो जाती है।
Leave a Reply