• Skip to secondary menu
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar

UIDAI Aadhaar

Check Aadhaar Card Status | Download E-Aadhaar

  • Aadhar Card Correction
  • Apply for Aadhar Card
  • Aadhar Card Download
  • Check Aadhar Status by Name, Phone Number
  • आधार कार्ड

आप आधार कार्ड, आधार नंबर से अपने आप डाउनलोड कर सकते हैं।

आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?

जितने भी भारतीय नागरिक हैं उनको इस करो ना जैसे महामारी के संकट से बचाने के लिए, सरकार बहुत से सुविधाएं और लाभ बहुत से गरीब परिवारों और छोटे तबके के लोगों को पहुंचाना चाहती है। ताकि वह इस महामारी से बच सकें और अपने घर में रह रहे सभी परिवार का पालन पोषण कर सके। लेकिन बहुत से ऐसे भी लोग हैं जिनको इन सुविधाओं का लाभ के बारे में कुछ पता नहीं तो, आज हम आपको बताएंगे इन सुविधाओं का लाभ आप कैसे ले सकते हैं। वह भी अपने आधार कार्ड नंबर के जरिए,

क्योंकि सरकार जितना भी लाभ और कल्याणकारी सुविधाएं मुहैया करवाएगी, वह सब आधार कार्ड  के जरिए ही उनको दे पाएगी, क्योंकि आधार कार्ड पर ही उन सब का पता और पहचान होती है।

aadhaar-card-download-print
यह 12 डिजिट का एक नंबर होता है जिससे कि उस इंसान के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त होती है और सरकार उसी के जरिए उनको सुविधाएं दे पाती है। आधार कार्ड को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा जारी किया जाता है। कोई भी इंसान अपना आधार कार्ड आधार सेंटर या फिर पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक में जाकर पता करवा सकता है कि उसका आधार कार्ड नंबर क्या है और वह उसका प्रिंट लेकर अपने घर पर उस आइडेंटिटी को रख सकता है, जिससे कि कभी भी आने वाले कोई लाभ या सरकार के द्वारा दिए जाने वाले लाभ को वह प्राप्त कर सकता है।

आप  आधार कार्ड, आधार नंबर से अपने आप  डाउनलोड कर सकते हैं।

आज आपको बताएंगे कि आधार कार्ड को कैसे आप डाउनलोड करके सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं इसके लिए आप किसी भी साइबर कैफे पर जाकर वहां पर आप अपना आधार कार्ड नंबर बता के  अपना आधार कार्ड प्रिंट करवा सकते हैं और को घर ला सकते हैं। या फिर आप घर बैठे बैठे इसको ले सकते हैं।

step 1 आप लोग यूआइडीएआइ कि आधिकारिक  वेबसाइट पर जाना होगा http://UIDAI.gov.in

aadhaar-card-download-print
Step 2 उसके बाद वहां पर डाउनलोड आधार कार्ड पर क्लिक करना होगा ।

aadhaar-card-download-print

Step 3 उसके बाद आई i have (आई हैव) सेक्शन में आधार विकल्प को चुनना होगा।

Step 4 जिसके बाद आपको 12 डिजिट का आधार कार्ड नंबर डालना होगा और अगर आप उसमें 12 डिजिट का आधार कार्ड नंबर नहीं दिखाना चाहते तो आपको उसके अंदर masked आधार चुनना होगा।

Step 5  उसके बाद उसमें दिए हुए कैप्चा में कोड डाले फिर  रजिस्टर मोबाइल नंबर डालिए जिसके द्वारा आपको एक ओटीपी मिलेगा।

aadhaar-card-download-print

Step 6  उस ओटीपी को फिर उसी वेबसाइट में दिए हुए जगह पर डाल दें।

step 7 जिसके बाद आपका आधार कार्ड वेरीफाई होके डाउनलोड पर आप क्लिक कर दें जिससे आपको आधार कार्ड मिल जाएगा।

VID ( Virtual ID) आईडी के जरिए आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका।

एक नया और सबसे अलग तरीका है इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे, जहां  से आप आधार कार्ड प्राप्त के सकते है।

aadhaar-card-download-print

स्टेप 1  यूआईडीएआई के ऑनलाइन पोर्टल पर आपको जाना होगा

स्टेप 2  वहां पर डाउनलोड आधार पर क्लिक करना होगा।

aadhaar-card-download-print

स्टेप 3  जिसके बाद  I have विकल्प होगा उसे चुनना होगा, उसी में एक का vid  भी ऑप्शन होगा उसको चुनना होगा।

aadhaar-card-download-print
स्टेप 4 उस vid में अपना नाम डालने के बाद,  आपको अपना पिन कोड डालना पड़ेगा।

स्टेप 5   ओटीपी के लिए  आपको मोबाइल नंबर डालना होगा, जिस पर कि आपको ओटीपी सेंड किया जाएगा।

स्टेप 6 उसके बाद आपको उसी पर अपना ओटीपी भरकर सिस्टम में  डाउनलोड पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 7  जिसके अंतर्गत आपकी पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी और उस पीडीएफ फाइल में पासवर्ड लग जाएगा, उस पासवर्ड को खोलने के लिए आपको अपने नाम के शुरुआती चार अक्षर वह भी कैपिटल लेटर में और जन्म वर्ष डालना होगा।

स्टेप 8  जिससे कि आपका पीडीएफ खुल जाएगा उसको भी आप प्रिंट कराके ले जा सकते हैं।आप को अपना आधार कार्ड मिल जाएगा।

Related posts:

  1. नाम और जन्मतिथि के द्वारा भी आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
  2. रजिस्टर मोबाइल नंबर के बिना भी आधार कार्ड प्राप्त करें
  3. आधार कार्ड नाम से डाउनलोड करे
  4. मोबाइल नंबर-नाम की मदद से आधार कार्ड स्टेटस की ऐसे करें जांच, जानें पूरा प्रोसेस
  5. मोबाइल पर कैसे प्राप्त करें आधार कार्ड।

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

Recent Posts

  • DOWNLOAD CERTIFICATE FOR AADHAR ENROLLMENT/ UPDATE FORM PDF
  • What is SRN in aadhar card? | aadhar-uidai.in
  • How to download Aadhaar card if mobile number is not registered | aadhar-uidai.in
  • Link Aadhar card to a bank account
  • UPDATE AND VERIFY E-MAIL ID IN AADHAAR CARD

Copyright © 2022 · Aadhar-Uidai.in. Privacy Policy | Terms of Use | About Us | Contact Us