• Skip to secondary menu
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar

UIDAI Aadhaar

Check Aadhaar Card Status | Download E-Aadhaar

  • Aadhar Card Correction
  • Apply for Aadhar Card
  • Aadhar Card Download
  • Check Aadhar Status by Name, Phone Number
  • आधार कार्ड

Aadhar card se loan kaise le

Aadhar card se loan kaise le | आधार कार्ड से लोन कैसे मिलेगा : वर्तमान समय में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है लोगों को कोई ना कोई परेशानी का सामना अक्सर करना पड़ रहा है जिसके लिए उनको लोन लेने की आवश्यकता पड़ती है किसी को रोजगार करने के लिए चाहिए रहता है तो किसी को परिवार में खर्चे के लिए ऐसे में उनको एक मात्र उपाय लोन लेना ही दिखाई देता है सरकार ने खुद बेरोजगार के लिए लोन लेने की एक अच्छी सुविधा दी है जिससे कोई भी व्यक्ति अपने आधार कार्ड से लोन ले सकता है सरकार द्वारा दी गई सुविधा से कोई भी व्यक्ति Rs.100000 तक का लोन आसानी से ले सकता है।तो आइए आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको बताएंगे कि आधार कार्ड से लोन कैसे लें? आधार कार्ड लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ? आदि से जुड़ी सभी जानकारी आज हम आपको देंगे।

aadhar card loan

आधार कार्ड से लोन कैसे लें ? 

आज के समय में आधार कार्ड हर काम में अनिवार्य है इसलिए हर किसी के पास उसका आधार कार्ड होगा बिना आधार कार्ड के हम कोई कार्य नहीं कर सकते चाहे वह सरकारी योजना का लाभ हो, पैन कार्ड बनवाना है, बैंक में खाता खुलवाना है ऐसे सभी कामों में आधार कार्ड जरूरी हो गया है। सभी प्राइवेट एवं सरकारी सेवा के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है।

लोन चुकाने में समर्थ इंसान को ही लोन मिलता है अगर आप लोन चुकानेके और  लोन ले सकते हैं आधार कार्ड से लोन लेने के लिए कुछ शर्तें और नियम है आप इन शर्तों के अनुसार आसानी से लोन ले सकते हैं शर्तें  निम्नलिखित इस प्रकार है-

  • भारत का नागरिक लोन लेने वाला व्यक्ति होना चाहिए।
  • 18 वर्ष से अधिक लोन लेने वाले व्यक्ति की आयु होनी चाहिए।
  • आधार कार्ड से लोन लेने वाले व्यक्ति के पास मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होना अनिवार्य है।
  • लोन लेने वाला व्यक्ति पहले से कोई और लोन न लिया हो और आधार कार्ड से लोन लेने वाले व्यक्ति के पास अपना बैंक अकाउंट नंबर होना चाहिए।
  • सबसे मुख्य बात आधार कार्ड से लोन लेने वाले व्यक्ति के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
  • लोन लेने वाला व्यक्ति चुकाने के लिए सक्षम होना चाहिए बेरोजगार नहीं होना चाहिए और उसका पिन कार्ड भी होना अनिवार्य है।

आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज – 

अगर आप आधार कार्ड से लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होना अनिवार्य है जो निम्नलिखित इस प्रकार है –

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र

कितने प्रकार के आधार कार्ड से लोन मिलते हैं ? 

अगर आपको लोन लेने की आवश्यकता है तो आप आधार कार्ड से लोन ले सकते हैं आधार कार्ड से लोन कई प्रकार से मिलते हैं आपको जिस प्रकार का लोन चाहिए वह आपको आधार कार्ड से मिल सकता है तो आइए जानते हैं की आधार कार्ड से कितने प्रकार के लोग मिल सकते हैं –

  • होम लोन स्वनियोजित के लिए।
  • वेतन भोगी कर्मचारियों के लिए होम लोन
  • आधार कार्ड से आप घर की मरम्मत के लिए भी लोन ले सकते हैं।
  • भूमि निर्माण या प्लाट खरीदने के लिए आधार कार्ड से लोन ले सकते हैं।
  • वाणिज्यिक संपत्ति के एवज़ में लोन आप ले सकते हैं।
  • आधार कार्ड से आपका धानमंत्री आवास योजना के लिए लोन ले सकते हैं।
  • आधार ग्राम उन्नति के लिए भी आप लोग ले सकते हैं
  • कोविड-19 वॉरियर्स गृह लोन आप ले सकते हैं।

आधार कार्ड से ऑनलाइन लोन कैसे अप्लाई करें? | आधार कार्ड से ऑनलाइन लोन अप्लाई करे | Aadhar Card se Loan लेने की प्रक्रिया

अगर आपको ज्यादा पैसे की आवश्यकता है और आप आधार कार्ड से 100000 का लोन ले रहे हैं तो आपको ऑनलाइन लोन अप्लाई इस प्रकार करना होगा-

  • अगर आप आधार कार्ड से ऑनलाइन लोन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले ऑफिसियल साइट पर हाउसिंग फाइनेंस के साइट पर आपको जाना होगा।
  • वहां आपको ऑनलाइन अप्लाई का ऑप्शन होम पेज पर दिखाई देगा तो आपको अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपके सामने एक नया विंडो खुलेगा उसमें आपको आधार कार्ड में जो नाम है वही आपका नाम डालना होगा।
  • उसके बाद अपना ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि डालकर नेक्स्ट पर क्लिक करें।
  • अब नई विंडो आपके सामने खुलेगी जिसमे आपको आवेदन दिखेगा।
  • अब आपको अपना जिला, राज्य और अपना पिन कोड डालना होगा।
  • इसके बाद लोन लेने का उद्देश्य, रोजगार स्थिति डालना होगा और फिर आपको जितना लोन चाहिए लोन राशि डालना होगा।
  • आपको अपना मासिक इनकम और अपना कॉल करने का समय डालेंगे जिससे वह कंपनी आपके फ्री होने पर कॉल करेगी आपको।
  • दिए गए लास्ट बॉक्स पर क्लिक करके सबमिट करना होगा। 

लोन योग्यता – 

अगर आप आधार कार्ड से लोन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ऑफिशियल साइट पर जाना होगा और वहां पूछे गए सवाल का जवाब देना होगा

  • ऑफिशियल साइट पर जाकर आपको फिड करना होगा की आपको कितने साल के लिए लोन चाहिए।
  • ब्याज की राशि उसके बाद डालनी होगी और आपको अपनी मासिक इनकम भी दर्ज करनी होगी।
  • नीचे कैलकुलेटर पर अब आपको क्लिक करना है।
  • आधार हाउसिंग कंपनी द्वारा आपको कितना लोन मिल सकता है या आपको स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा

कुछ जरूरी बातें आधार कार्ड से लोन लेने की – 

कोई भी छोटा या बड़ा आधार कार्ड से लोन लेने से पहले आपको कुछ बातों का हमेशा ध्यान रखना होगा

  • आधार कार्ड से लोन लेने से पहले आपके पास अपना बैंक खाता होना चाहिए क्योंकि पोस्ट ऑफिस का खाता नहीं चलता।
  • आधार हाउसिंग फायनेंस कम्पनी के हेल्पलाइन नम्बर पर आपको सबसे पहले बात करनी चाहिए आधार कार्ड से लोन लेने से पहले।
  • लोन लेने से पहले उसके सभी नियम और शर्त आपको जान लेनी चाहिए कुछ चार्ज भी लोन देने वाली कंपनी ले सकती हैं।
  • किसी बैंक से पहले आपने लोन ले लिया है तब आपको लोन नहीं मिलेगा और सिविल इसको खराब होने पर भी आपको लोन मिलना बहुत मुश्किल होगा।

Helpline Number आधार कार्ड लोन के लिए – 

अगर आप आधार कार्ड से लोन लेना चाहते हैं और आपको कुछ समझ में नहीं आ रहा है तो सबसे पहले आप आधार हाउसिंग के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके बात करनी चाहिए और वहां से पूरी जानकारी द

लेनी चाहिए वहां बात करना जरूरी होता है।

  • 8888899953 पर मिस कॉल दें नया होम लोन के बारे में जानकारी के लिए।
  • Aadhar Card Loan Toll Free Number/Helpline Number – 1800 3004 2020
  • Email – customercare@aadharhousing.com

Related posts:

  1. Aadhar Card update form Kaise Bhare | आधार कार्ड अपडेट फॉर्म कैसे भरें ? @uidai.gov.in
  2. ई-श्रम कार्ड कैसे बनाएं | E Shram Card Download, Registration, @eshram.gov.in
  3. आधार कार्ड अपडेट हिस्ट्री कैसे चेक करें @uidai.gov.in
  4. आधार कार्ड की जारी करने की तिथि कैसे चेक करें
  5. [ सरल तरीके ] इन तरीकों से पैनकार्ड को आधार से करें लिंक नहीं तो हो जाएगा इनवैलिड

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

Recent Posts

  • Почему глубинные чувства трудно предсказать
  • Как собственное ублажение ассоциировано с уважением к собственной личности
  • Почему глубинные чувства сложно спрогнозировать
  • Почему индивиды высоко оценивают чувства, даже негативные
  • Отчего внутренние душевные эмоции сложно спрогнозировать

Copyright © 2026 · Aadhar-Uidai.in. Privacy Policy | Terms of Use | About Us | Contact Us