UIDAI Aadhaar

आयुष्मान भारत: दूसरी बार इलाज के लिए जरूरी होगा आधार कार्ड

आयुष्मान भारत: दूसरी बार इलाज के लिए जरूरी होगा आधार कार्ड

आयुष्मान भारत: दूसरी बार इलाज के लिए जरूरी होगा आधार कार्ड | आयुष्मान स्कीम में एक ही बार होगा आधार के बिना | आयुष्मान भारत योजना का दूसरी बार लाभ लेने के लिए 

हाल ही में शुरू की गई आयुष्मान भारत-प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के तहत पहली बार लाभों का लाभ उठाने के लिए आधार अनिवार्य नहीं है लेकिन दूसरी बार योजना के तहत उपचार की मांग करने वालों के लिए अनिवार्य होगा, एक शीर्ष के अनुसार सरकारी।

आयुष्मान भारत सरकार द्वारा चलायी गयी योजना जिसके तहत हर व्यक्ति को एक अच्छा इलाज देने की पहल शुरू की गयी है , इसके द्वारा हमारे देश की मेडिकल सुविधा को सुधरने को इलाज के खर्चे को भी कम करने का प्रयास किया जा रहा है , लोगों इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए अपने आधार को लिंक करना अनिवार्य है पहली इलाज बिना आधार के हो जायेगा मगर आपको अगर इस सुविधा का लम्बे समय तक उपयोग करना है तो आप इस सुविधा के लिए अपने आधार को तुरंत ही लिंक करे |

आयुष्मान भारत योजना का दूसरी बार लाभ लेने के लिए |

PMJAY को लागू करने के लिए जिंमेदार राष्ट्रीय स्वास्थ्य एजेंसी के सीईओ इंदु भूषण ने कहा कि आधार संख्या उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में, लाभार्थियों को कम से कम दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए यह साबित करना होगा कि वे 12 अंकों की अनूठी पहचान संख्या के लिए नामांकित हैं । आधार संख्या या इससे कम दस्तावेज़ों पर यह साबित करने के लिए कि एक ने 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या के लिए दाखिपला लिया है, दूसरी बार योजना के तहत उपचार की तलाश करना अनिवार्य होगा । ऐसा सुप्रीम कोर्ट का कहना है।

https://www.youtube.com/watch?v=tuwc3uhucDI&t=3s

आयुष्मान भारत-राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण मिशन (ab-NHPM) के अनुसार दूसरी बार इलाज के लिए जरूरी होगा आधार कार्ड, जिसे एबी-PMJAY के रूप में नाम दिया गया था, 23 सितंबर को झारखंड से प्रधानमंत्री द्वारा पैन-इंडिया का शुभारंभ किया गया था । इस योजना के बाद से ४७,००० से अधिक लोगों को पहले से ही इस योजना है, जो दुनिया के सबसे बड़े स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम के रूप में बताया गया है लाभ का लाभ उठाया है, जबकि ९२,००० से अधिक गोल्ड कार्ड दिया गया है, NHA के उप सीईओ, दिनेश अरोड़ा ने कहा ।

आयुष्मान भारत: दूसरी बार इलाज जरूरी होगा आधार कार्ड |

योजना के अंतर्गत, सरकार का उद्देश्य प्रति परिवार 5 लाख रुपए का कवरेज प्रदान करना, अन्म स्वास्थ्य परिचर्या प्रदाताओं (EHCP) के एक नेटवर्क के माध्यम से माध्यमिक और तृतीयक परिचर्या हॉस्पिटलाइजेशन के लिए १०.७४ करोड़ से अधिक निर्धन परिवारों को लाभान्वित करना है| PMJAY सेवा के बिंदु पर लाभार्थी के लिए सेवाओं के लिए कैशलेस और पेपरलेस एक्सेस प्रदान करेगा । इस योजना के अनुसार, जब दूसरी बार इलाज के लिए जरूरी होगा आधार कार्ड | यह गरीब, वंचित ग्रामीण परिवारों को लक्ष्य बनाएगी और शहरी कामगार परिवारों की व्यावसायिक श्रेणी, शहरी क्षेत्रों में ८.०३ करोड़, ग्रामीण क्षेत्र में २.३३ करोड़ और नवीनतम सामाजिक-आर्थिक जातिगत जनगणना (एसईसीसी) के आंकड़ों के अनुसार पहचान की गई है। इसमें करीब ५० करोड़ लोगों को कवर किया जाएगा और इस योजना में परिवार के आकार और उम्र पर कोई कैप नहीं है जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि कोई भी बाहर नहीं रह गया है ।

श्री अरोरा ने आगे कहा कि ९८ प्रतिशत हितग्राहियों की पहचान पहले ही हो चुकी है.  १४,००० से अधिक अस्पतालों को सार्वजनिक और निजी दोनों, इस योजना के लिए दिया गया है, और ३२ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने केन्द्र के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं और इस कार्यक्रम को कार्यान्वित करेंगे । तेलंगाना, ओडिशा, दिल्ली और केरल उन राज्यों में नहीं हैं, जिन्होंने इस योजना का चुनाव किया है ।

अधिक जानकारी हेतु टिप्पड़ी करें |

अधिक जानकारी के लिए पढ़े : अपराधियों को पकड़ने के लिए नहीं हो सकता आधार डाटा का इस्तेमाल | आधार कार्ड नाम से डाउनलोड करे | आधार कार्ड स्टेटस जानने की सरल विधि

Exit mobile version