• Skip to secondary menu
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar

Aadhar UIDAI

Check Aadhar Card Status | Download E-Aadhaar Online

  • Aadhar Card Correction
  • Apply for Aadhar Card
  • Aadhar Card Download
  • Check Aadhar Status by Name, Phone Number
  • आधार कार्ड

आधार कार्ड स्टेटस जानने की सरल विधि

आधार कार्ड स्टेटस अगर आपने आधार कार्ड के लिए आवेदन दे दिया है लेकिन इसकी प्रक्रिया कहाँ तक पहुंची ये जानना चाहते हैं, तो आप को इस आर्टिकल में आधार कार्ड स्टेटस से जुड़ी सभी जानकारिया मिलेंगी। UIDAI ने आधार कार्ड से जुड़ी कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए सभी तरीको को बेहद ही आसान बना दिया है।आप अपना आधार कार्ड स्टेटस या फिर आधार कार्ड डाउनलोड UIDAI के वेब पोर्टल से आसानी से कर सकते है। आप इंटरनेट की हेल्प से आसानी से अपने आधार कार्ड का स्टेटस जान सकते है, आधार कार्ड स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया और भी आसान हो जाती है अगर आपके पास आधार कार्ड प्रोफाइलिंग प्रक्रिया के बाद दिया जाने वाला एनरोलमेंट स्लिप मौजूद है तो। इस आर्टिकल में हम आपको आधार कार्ड स्टेटस जानने के कई आसान तरीके बताएँगे-

आधार कार्ड स्टेटस

 

आधार कार्ड स्टेटस पता करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले “UIDAI”   की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करें
  • इसके पस्चात “आधार कार्ड सेवा” पर क्लिक करे
  • क्लिक करते ही “आधार कियोस्क पेज” ओपन होगा
  • उसके बाद “चेक आधार कार्ड” लिंक पर क्लिक करें
  • इसके बाद एनरोलमेंट स्लिप पर दिए हुए डिटेल्स को EID और DATE/TIME वाले बॉक्स में फिल करें।
  • इसके बाद कैप्चा कोड को “ENTER SECURITY CODE” वाले बॉक्स में फिल करें।
  • “Check Status” पर क्लिक करें।

क्लिक करते ही आप अपने आधार कार्ड का स्टेटस जान लेंगे।

अगर आपका आधार कार्ड बन चुका है, तो आप आसानी से उसे डाउनलोड भी कर सकते है और आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ चीजों की आवश्यकता होगी जैसे –

  •  एनरोलमेंट i.d , नाम, पिन कोड,मोबाइल नंबर( जो आपने आधार कार्ड अप्लाई करते वक्त दिया था) ।
  • मोबाइल नंबर डालते हे कुछ ही देर में आपको मैसेज द्वारा OTP प्राप्त होगा ।
  • उसके बाद validate and download ऑप्शन पर क्लिक करें ।
  • क्लिक करते हे आपको आपका आधार कार्ड प्राप्त जाएगा

आप अपना आधार कार्ड स्टेटस अपने मोबाइल से भी चेक कर सकते है।मोबाइल पर आधार कार्ड स्टेटस जानने के लिए आप आधार कार्ड app डाउनलोड कर सकते है, जो की आपके स्मार्ट फ़ोन के app store पर बहुत आसानी से मिल जाएगा। जहाँ से आप आप आधार कार्ड स्टेटस जानने के साथ साथ आधार कार्ड डाउनलोड भी कर सकते है।

 

आप आधार कार्ड स्टेटस के बारे में अपने फ़ोन से सन्देश भेज कर भी जान  सकते है, मोबाइल फ़ोन से आधार कार्ड स्टेटस जानने के लिए, अपने फोन में टाइप करे – UID STATUS< 14 अंको की नामांकन संख्या> इसे टाइप करने के बाद 51969  पर भेज दीजिए। सन्देश भेजते ही आपको आपके आधार कार्ड  स्टेटस के बारे में जानकारी मिल जाएगी।

आप आधार कार्ड स्टेटस भारत पोस्ट की वेबसाइट पर जाकर भी ट्रैक कर सकते हैं।आप अपने आधार का स्टेटस किसी भी भारतीय डाक कार्यालय में आधार कार्ड संख्या द्वारा देख सकते है।आधार कार्ड हर व्यक्ति के जीवन भर की पहचान है, आधार नंबर आपको बैंकिंग, मोबाइल फ़ोन कनेक्शन, सब्सिडी आदि प्राप्त करने में आसानी होती है। आधार कार्ड से सरकारी और गैर सरकारी सेवाओं की सुविधाएं प्राप्त करने में आसानी होगी। आधार कार्ड के माध्यम से आप अपने अकाउंट से कही से भी पैसे निकाल सकते है।

Related posts:

  1. [ सरल तरीके ] आधार कार्ड स्लिप/रसीद खो गयी ?
  2. आधार कार्ड नाम से डाउनलोड करे
  3. आधार कार्ड खो गया? – डुप्लीकेट आधार कार्ड बनवाये [ सरल विधि ]
  4. आधार कार्ड को डाउनलोड प्रिंट व स्टेटस चेक करने का तरीका….
  5. आधार कार्ड डाउनलोड करने की सरल विधि

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

Recent Posts

  • How to Remove Password from E-Aadhar Card PDF
  • What is Masked Aadhar
  • Aadhar Correction Form
  • How to link Aadhaar card to ration card?
  • What is TOTP in Aadhaar ? | aadhar-uidai.in

Copyright © 2021 · Aadhar-Uidai.in. Privacy Policy | Terms of Use | About Us | Contact Us