UIDAI Aadhaar

रजिस्टर मोबाइल नंबर के बिना भी आधार कार्ड प्राप्त करें

कई बार ऐसा होता है कि कई लोगों ने आधार कार्ड बनाते समय जो नंबर दिया होता है उनके पास वह नंबर नहीं रह जाता वह नंबर बंद हो जाता है जिस कारण से वह अपने आधार कार्ड को डाउनलोड नहीं कर पाते हैं। मोबाइल नंबर के बिना भी आप आधार कार्ड  प्राप्त कर सकते हैं।

स्टेप 1 इसके लिए आपको अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर अपना मोबाइल नम्बर जुड़वाना होता है।

स्टेप 2 इसके लिए उस केंद्र में  वह आपके पहचान पत्र की एक प्रतिलिपि रखेंगे और एक पैन कार्ड कि जिस से को वो कन्फर्म कर सके।

स्टेप 3 उसके बाद बायोमेट्रिक स्कैन करके, और रेटीना स्कैन कर के आपको इसमें नया नंबर ऐड कर देंगे।

स्टेप 4  जिसके बाद आप फिर घर में बैठे आप अपने उस नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Masked आधार कार्ड द्वारा कैसे डाउनलोड करे 

Masked आधार कार्ड और सामान्य आधार कार्ड में बस यह फर्क होता है कि सामान्य आधार कार्ड में 12 डिजिट के पूरे आपके आधार नंबर दिखते रहते हैं जबकि Masked आधार कार्ड में लास्ट के 4 डिजिट ही दिखते हैं और सारे डिजिट उसमें कुछ नहीं दिखते।


स्टेप 1 इसके लिए आपको आधार कार्ड वेबसाइट पर जाकर  http://eaadhar.uidai.gov.in

स्टेप 2  अपनी पर्सनल डिटेल वाले सेक्शन में जाकर

स्टेप 3 अपना वी आई डी या फिर एनरोलमेंट नंबर को चुने ।

स्टेप 4 उसके बाद  Masked आधार कार्ड के लिए वहां पर आप  Masked aadhar पर क्लिक करे।

स्टेप 5 उसके बाद वहां मोबाइल  नंबर के सेक्शन में आपको अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर, उस में डाल कर क्लिक करना पड़ेगा

स्टेप 6 उसके बाद ही आप के मोबाइल पर आए ओटीपी को वहां डाले और वहा से आप अपना  आधार कार्ड प्राप्त कर सकते है।

Exit mobile version