UIDAI Aadhaar

मास्क्ड आधार कैसे डाउनलोड करें – सम्पूर्ण विधि | मास्‍क्‍ड आधार क्‍या है ?, कैसे करें डाउनलोड ?

मास्क्ड आधार कैसे डाउनलोड करें ? | How to download Masked Aadhaar ? | अपने मोबाइल में ऐसे डाउनलोड करें Aadhar Card | मास्‍क्‍ड आधार क्‍या हैं? कैसे करें डाउनलोड

सरकार ने २ प्रकार के आधार कार्ड की सुविधा दी है।

१. साधारण आधार

२. मास्क्ड आधार

मास्क्ड आधार एक पासवर्ड संरक्षित इलेक्ट्रॉनिक कॉपी है, जो (UIDAI) यूआईडीएआई द्वारा डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित है । आधार अधिनियम के अनुसार ई-आधार सभी प्रयोजनों के लिए आधार की एक भौतिक प्रति की तरह समान रूप से मान्य है । मास्क्ड आधार का प्रयोग उन स्थानों में e- केवाईसी के लिए किया जा सकता है जहा आधार नंबर शेयर करना आवश्यक नहीं।

इस फीचर की सहायता से यूजर्स बिना किसी हिचक के अपना ई-आधार शेयर कर सकेंगे क्योंकि आधार नंबर के पहले आठ अंकों का खुलासा नहीं किया जाएगा । आइये जानने की कैसे मास्क्ड आधार कैसे डाउनलोड करें |

और इस सुविधा से हमारे आधार कार्ड होल्डर नागरिकों ज़ादा सुरक्षा प्रद्दन करने में एक अहम कदम उठाया गया है जिसके बाद वो बिना किसी संकोच के अपना आधार को शेयर कर सकेंगे , और इससे किसी भी व्यक्ति को बिना वजह अपना आधार नहीं शेयर करना पड़ेगा जिससे उसकी सुरक्षा को भी नुक्सान नहीं होगा |

जानें क्या है Masked Aadhar और कैसे करें इसे डाउनलोड ?

मास्क्ड आधार ग्राहक की पहचान बताता है और विक्रेता को समान बेचने में सुविधा होती है। इस प्रकार की सुविधा आधार कार्ड के केवाल आखरी ४ आंख दिखाता है और इसे इंटरनेट के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है तथा इसको अपने मोबाइल में रखना आरामदेह कार्य है।

निवासी पूर्ण नाम और पिन कोड के साथ-साथ 28 अंकों की एनरोलमैंट नंबर का उपयोग कर मस्कड आधार डाउनलोड कर सकते हैं । इस डाउनलोड प्रक्रिया में, एक ओटीपी आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है । एक निवासी भी ओटीपी के बजाय ई-आधार डाउनलोड करने के लिए TOTP (टाइम-बाउंड ओटीपी) का इस्तेमाल कर सकता है । TOTP  मोबाइल आवेदन का उपयोग कर उत्पन्न किया जा सकता है ।

मास्क्ड आधार का निर्माण करके सरकार ने ग्राहकों की निजी जानकारी को गुप्त रखने की सहायता की है।

मास्क्ड आधार कैसे डाउनलोड करें – सम्पूर्ण विधि 

मास्क्ड आधार का उपयोग करना सरल है। नीचे दिए गए विधि के माध्यम से आप मास्क्ड आधार कैसे डाउनलोड करें, इसकी जानकारी ले –

१. सबसे पहले ग्राहक को अपना साधारण आधार डाउनलोड करने के लिए uidai.gov.in (यूईडीएई.जीओवी. इन) के वेबसाइट में जाकर “download aadhar” का विकल्प चुनना होगा।

२. उस पेज पर ग्राहक को उनकी आवश्यक जानकारी दिए गए स्थान में दर्ज करनी होगी जैसे आधार नंबर,नाम तथा पिनकोड।

३. ग्राहक को २ विकल्प दिए होंगे “साधारण आधार” तथा “मास्क्ड आधार”। अगर पहला विकल्प चुनते है, साधारण आधार की एक प्रतिलिपि परप्त होगी जिसमें आधार के १२ नंबर मौजूद होंगे जिसे UID नंबर भी कहते है।

यदि दूसरा विकल्प चुनते है तो आधार की एक ऐसी प्रतिलिपि प्राप्त होगी जिसमें आधार के प्रथम के ८ नंबर नहीं दिखाए जाते और ग्राहक को अपनी निजी जानकारी को छिपा कर रखने में सहायता करता है।

४. ऊपर की प्रक्रिया समाप्त करने के बाद उनको  “send OTP”  के विकल्प को चुनना होगा।

५. ग्राहक के दिए गए मोबाइल नंबर पर एक कोड आधार सिस्टम के द्वारा भेजा जाएगा। उस कोड को दिए गए स्थान में दर्ज करके सिस्टम ग्राहक को सत्यापित करेगा। उसके बाद ग्राहक “download aadhar” का विकल्प चुन कर आधार को डाउनलोड कर सकते है।

तो अब बिना किसी चिंता के आप अपने आधार को इस्तेमाल कर सकते है और आपको किसी भी प्रकार की कोई पहचान अलग से देने की ज़रूरत नहीं और मास्क्ड आधार की मदद से आप बड़े ही सरल तरीके से अपना आधार को मोबाइल पे रख सकते है |

मास्क्ड आधार कैसे डाउनलोड करें हेतु टिप्पड़ी करें |

अधिक जानकारी के लिए पढ़े : घर बैठे होगा आपकी शादी का रजिस्ट्रेशन, बस हाथ में रखिए आधार कार्ड | नकली/फर्जी आधार कार्ड केसे बनाए

Exit mobile version