UIDAI Aadhaar

नाम और जन्मतिथि के द्वारा भी आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

आपको अपना आधार नंबर या फिर एनरोलमेंट नंबर याद नहीं है तो आप अपने नाम और जन्मतिथि से भी ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और उसके बाद ही यूआईडीए की वेबसाइट पर आधार नंबर निकालना हो तो इसके लिए आपको सबसे पहले आधार कार्ड की वेबसाइट यूआईडीएआई की एक और वेबसाइट पर जाना होगा। इसका तरीका नीचे दिया हुआ है।

स्टेप 1  सबसे पहले आप को गुमे हुए या याद ना हुए अपने आधार नंबर के लिए इस वेबसाइट पर जाना होगा। http://resident.UIDAI. gov.in/find.uid-eid

स्टेप 2 वहां पर आपको अपना पूरा नाम और रजिस्टर ईमेल आईडी , मोबाइल नंबर और सिक्योरिटी कोड डालना पड़ेगा।

स्टेप 3  उसके बाद आपको एक ओटीपी आएगा

स्टेप 4  उस ओटीपी को वेरीफाई करने के बाद स्क्रीन पर एक मैसेज दिखाई देगा। जिसके अंदर आपका आधार कार्ड नंबर  रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा।

स्टेप 5  वहां से आप अपने आधार कार्ड नंबर को लेकर नया आधार कार्ड ले सकते हैं।

अपने आधार कार्ड को आप एनरोलमेंट नंबर के द्वारा भी डाउनलोड कर सकते हैं।

कभी-कभी ऐसा होता है जब आप आधार कार्ड बनवाने के लिए किसी सुविधा सेंटर पर जाते हैं उसके बाद आपको एक एनरोलमेंट नंबर दिया जाता है जिसे EID  कहते हैं कुछ तरीके अपना के आप अपना आधार कार्ड प्राप्त कर सकते है।तरीके निम्नलिखित है।

स्टेप 1 आप यूआईडीएआई गवर्नमेंट वेबसाइट पर जाएं www.UIDAI.gov.in

स्टेप 2 इसमें  डाउनलोड आधार में क्लिक करे।

स्टेप 3  वहां पर एनरोलमेंट नंबर की जगह पर को 14 डिजिट का नंबर आपको भरना होता है।

स्टेप 4 उसके  बाद आपको पूरा पिन कोड भरना होता है ।

स्टेप 5 अब एक  कैप्चा आता है उसको भी आप को भरना होता है,

स्टेप 6 इसके  बाद आपको कैप्चा पर क्लिक करके रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लिक करके अपना नंबर डालकर कंफर्म करना होता है।

स्टेप 7 आपके पास ओटीपी आ जाएगा,आप वहां से ओटीपी भर के अपने आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

डिजिटल लॉकर के साथ आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें।

डिजिटल लॉकर यूआईडी यानी कि आधार कार्ड के साथ जोड़ा गया है और यह एक डिजिटल लॉकर है जिसके अंदर आप सभी अपने जरूरी दस्तावेज सर्टिफिकेट सुरक्षित रख सकते हैं और किसी के साथ भी उसको साझा कर सकते हैं, इस सुविधा की मदद से आप सरकारी  संगठन में भी इसको दिखा सकते हैं।

स्टेप 1 सबसे पहले आप को digilocker  कि वेबसाइट पर जाना होगा http://digilocker.gov.in

Step 2 आपको अपने डीजी लॉकर पर क्लिक करना होगा, उसके बाद आपको वहां पर साइन का ऑप्शन आएगा।

स्टेप 3 जहां पर आपको 12 डिजिट का आधार कार्ड नंबर डालना पड़ेगा।

स्टेप 4  वेरिफाई कर के  ओटीपी डाले जो मोबाइल  पर प्राप्त होगा।

स्टेप 5 ओटीपी  वेरीफाई करके आप अपना आधार कार्ड  प्राप्त कर सकेंगे

स्टेप 6  फिर उस में आपके जितने भी दस्तावेज है उसको सुरक्षित रूप से रख सकते हैं।

Exit mobile version