आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?
जितने भी भारतीय नागरिक हैं उनको इस करो ना जैसे महामारी के संकट से बचाने के लिए, सरकार बहुत से सुविधाएं और लाभ बहुत से गरीब परिवारों और छोटे तबके के लोगों को पहुंचाना चाहती है। ताकि वह इस महामारी से बच सकें और अपने घर में रह रहे सभी परिवार का पालन पोषण कर सके। लेकिन बहुत से ऐसे भी लोग हैं जिनको इन सुविधाओं का लाभ के बारे में कुछ पता नहीं तो, आज हम आपको बताएंगे इन सुविधाओं का लाभ आप कैसे ले सकते हैं। वह भी अपने आधार कार्ड नंबर के जरिए,
क्योंकि सरकार जितना भी लाभ और कल्याणकारी सुविधाएं मुहैया करवाएगी, वह सब आधार कार्ड के जरिए ही उनको दे पाएगी, क्योंकि आधार कार्ड पर ही उन सब का पता और पहचान होती है।
यह 12 डिजिट का एक नंबर होता है जिससे कि उस इंसान के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त होती है और सरकार उसी के जरिए उनको सुविधाएं दे पाती है। आधार कार्ड को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा जारी किया जाता है। कोई भी इंसान अपना आधार कार्ड आधार सेंटर या फिर पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक में जाकर पता करवा सकता है कि उसका आधार कार्ड नंबर क्या है और वह उसका प्रिंट लेकर अपने घर पर उस आइडेंटिटी को रख सकता है, जिससे कि कभी भी आने वाले कोई लाभ या सरकार के द्वारा दिए जाने वाले लाभ को वह प्राप्त कर सकता है।
आप आधार कार्ड, आधार नंबर से अपने आप डाउनलोड कर सकते हैं।
आज आपको बताएंगे कि आधार कार्ड को कैसे आप डाउनलोड करके सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं इसके लिए आप किसी भी साइबर कैफे पर जाकर वहां पर आप अपना आधार कार्ड नंबर बता के अपना आधार कार्ड प्रिंट करवा सकते हैं और को घर ला सकते हैं। या फिर आप घर बैठे बैठे इसको ले सकते हैं।
step 1 आप लोग यूआइडीएआइ कि आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा http://UIDAI.gov.in
Step 2 उसके बाद वहां पर डाउनलोड आधार कार्ड पर क्लिक करना होगा ।
Step 3 उसके बाद आई i have (आई हैव) सेक्शन में आधार विकल्प को चुनना होगा।
Step 4 जिसके बाद आपको 12 डिजिट का आधार कार्ड नंबर डालना होगा और अगर आप उसमें 12 डिजिट का आधार कार्ड नंबर नहीं दिखाना चाहते तो आपको उसके अंदर masked आधार चुनना होगा।
Step 5 उसके बाद उसमें दिए हुए कैप्चा में कोड डाले फिर रजिस्टर मोबाइल नंबर डालिए जिसके द्वारा आपको एक ओटीपी मिलेगा।
Step 6 उस ओटीपी को फिर उसी वेबसाइट में दिए हुए जगह पर डाल दें।
step 7 जिसके बाद आपका आधार कार्ड वेरीफाई होके डाउनलोड पर आप क्लिक कर दें जिससे आपको आधार कार्ड मिल जाएगा।
VID ( Virtual ID) आईडी के जरिए आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका।
एक नया और सबसे अलग तरीका है इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे, जहां से आप आधार कार्ड प्राप्त के सकते है।
स्टेप 1 यूआईडीएआई के ऑनलाइन पोर्टल पर आपको जाना होगा
स्टेप 2 वहां पर डाउनलोड आधार पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3 जिसके बाद I have विकल्प होगा उसे चुनना होगा, उसी में एक का vid भी ऑप्शन होगा उसको चुनना होगा।
स्टेप 4 उस vid में अपना नाम डालने के बाद, आपको अपना पिन कोड डालना पड़ेगा।
स्टेप 5 ओटीपी के लिए आपको मोबाइल नंबर डालना होगा, जिस पर कि आपको ओटीपी सेंड किया जाएगा।
स्टेप 6 उसके बाद आपको उसी पर अपना ओटीपी भरकर सिस्टम में डाउनलोड पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 7 जिसके अंतर्गत आपकी पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी और उस पीडीएफ फाइल में पासवर्ड लग जाएगा, उस पासवर्ड को खोलने के लिए आपको अपने नाम के शुरुआती चार अक्षर वह भी कैपिटल लेटर में और जन्म वर्ष डालना होगा।
स्टेप 8 जिससे कि आपका पीडीएफ खुल जाएगा उसको भी आप प्रिंट कराके ले जा सकते हैं।आप को अपना आधार कार्ड मिल जाएगा।