UIDAI Aadhaar

वर्चुअल आईडी (VID) द्वारा आधार डाउनलोड करने का तरीका

To protect privacy UIDAI introduces Virtual ID for Aadhaar | आधार Virtual ID क्या हैं और VID कैसे बनायें |

VID एक अस्थायी, प्रतिसंहरणीय 16 अंकों यादृच्छिक नंबर आधार नंबर के साथ मैप किया गया है । (UIDAI) यूआईडीएआई ने जनवरी में जारी एक बयान में कहा कि आधार नंबर को VID से जेनरेट नहीं किया जा सकता है । यहाँ पर आप को विस्तृत रूप में हम आपको वर्चुअल आईडी (VID) द्वारा आधार डाउनलोड करने का तरीका बताएंगे | आधार वर्चुअल आईडी ई-केवाईसी के लिए पर्याप्त नाम, पता और फोटोग्राफ जैसे मूल विवरण के साथ साथ एक आधार कार्ड धारक की बायोमैट्रिक जानकारी तक पहुंच देता है । VID निकलने ने बाद, एजेंसी को 12 अंकों का आधार नंबर और अंय व्यक्तिगत जानकारी नहीं प्राप्त होगा । जिस प्रकार आधार नंबर का उपयोग किया जाता है उसी प्रकार प्रमाणीकरण के उद्देश्य के लिए वर्चुअल ID का उपयोग किया जा सकता है । यूआईडीएआई के बयान के मुताबिक, विभिन्न संस्थाओं को नई व्यवस्था का पालन करना होगा, जहां वे प्रमाणीकरण के लिए VID को स्वीकार कर सकते हैं ।  चूंकि यह एक डिजिटल ID है, इसलिए आधार धारक इसका कई बार उपयोग कर सकते हैं, जो आपकी वास्तविक आधार नंबर प्रदान करने से अधिक सुरक्षित बनाता है ।

वर्चुअल ईद का कोई भी अंतिम समय नहीं है ये तब तक वैलिड रहेगी जब तक आप एक नया VID नहीं बना लेते है तब VID कोई भी अंतिम समय नहीं है ये तब तक वैलिड रहेगी जब तक आप एक नया VID नहीं बना लेते है तब आप अपनी वर्चुअल ईद भूल जाते है तो उसके लिए आप आधार कार्ड की वेबसाइट जेक वहां से अपनी वर्चुअल ईद फिसे जान सकते है , आपको एक रिक्वेस्ट भेजनी होगी और उसके बाद ुइदई आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पे आपकी वर्चुअल ID भेज देंगे |

UIDAI बताता है कि कोई भी संस्थान VID सिर्फ पहचान के लिए इस्तेमाल कर सकता है और VID को स्टोर नहीं कर सकते क्यों की VID कभी भी उपभोगता द्वारा बदल दी जा सकती है जिसकी वजह से उसे स्टोर करने का कोई मतलब नहीं है

(UIDAI) यूआईडीएआई की वेबसाइट पर यह विशेष सुविधा तभी पहुंच सकती है, जब आपके पास यूआईडीएआई के डाटाबेस में अपना मोबाइल नंबर दर्ज हो । इसका कारण यह है कि सभी आधार-संबंधित ऑनलाइन सेवाएं एक बार का पासवर्ड (OTP) सक्षम है और इसके लिए, यूआईडीएआई के साथ अपने मोबाइल नंबर का पंजीकरण करना बहुत जरूरी है ।  हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने अनिश्चित काल के लिए बैंक खातों, विभिन्न अन्य वित्तीय सेवाओं, और मोबाइल फोन के साथ आधार को लिंक करने की समय सीमा विस्तारित की है पर निर्णय से पहले यह स्पष्ट है कि नीचे दिए गए सेवाओं को प्राप्त करने के लिए आधार का होना आवश्यक है | :

https://youtu.be/PQCXvCzxvfc

वर्चुअल आईडी (VID) द्वारा आधार डाउनलोड करने का तरीका :

(UIDAI) यूआईडीएआई के निवासी पोर्टल पर आधार वर्चुअल आईडी जेनरेट करने के लिए यहां एक चरण-वार मार्गदर्शिका है |

निचे दिए गए वर्चुअल आईडी (VID) द्वारा आधार डाउनलोड करने का तरीका को अपनाइये | :

  1. (UIDAI) यूआईडीएआई मुखपृष्ठ पर VID जनरेटर के लिए, आधार सेवाओं के तहत जये।
  2. अपना आधार नंबर, सिक्योरिटी कोड, यानी, कैप्चा दर्ज करें और ‘send OTP’ पर क्लिक कर दें । आप अपने (UIDAI) यूआईडीएआई पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त करेंगे ।
  3. OTP दर्ज करने के लिए स्क्रीन के नीचे, आप एक नया VID उत्पन्न करने का विकल्प होगा अथ्वा यदि अपने पहले से ही उत्पन्न कर दिया है तो उस कोड को जमा करने पर, आप अपने मोबाइल नंबर पर VID प्राप्त करेंगे ।

वर्चुअल आईडी (VID) द्वारा आधार डाउनलोड करने का तरीका सम्बंधित हेतु टिप्पड़ी करें |

अधिक जानकारी के लिए पढ़े : अब आधार की कोई जरूरत नहीं, UIDAI ने शुरू की वर्चुअल ID सेवा | पैन कार्ड का महत्व | आधार कार्ड नाम से डाउनलोड करे

Exit mobile version