- सबसे पहले UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट विजिट करें, https://eaadhaar.uidai.gov.in/
- “एनरोलमेंट आई डी और आधार “ में से एक का चयन करें
- अपना पूरा नाम भरे
- अपना पिन कोड भरे
- अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरे
- स्क्रीन पर दिया सिक्योरिटी कोड भरे और “GET OTP” बटन पर क्लिक करे,
- क्लिक करते ही OTP आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आई डी पर भेज दिया जाएगा।
- आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आई डी पर भेजा गया “one time password “ नीचे दिए गए “ENTER OTP” बॉक्स में भरे।
- उसके बाद “VALIDATE AND DOWNLOAD” पर क्लिक करे
कुछ ही देर में आपका इ-आधार कार्ड जाएगा, डाउनलोड किये गए इ-आधार कार्ड pdf खोलने पर पासवर्ड के रूप में अपना पिन कोड डाले,आप अपने इ-आधार कार्ड को कभी भी आवश्यकता पड़ने पर प्रिंट आउट करवा सकते है।
अगर आपके पास नामांकन के साथ दी स्लिप या रसीद मौजूद नहीं है या आपको आपका आधार क्रम याद नहीं है, तो भी आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है,बस इसके लिए आपको थोड़ी लम्बी प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा , आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए इंस्ट्रक्शंस को फॉलो करें –
- सबसे पहले इस लिंक को क्लिक करें- https://resident.uidai.net.in/find-uid-eid
- “You want to receive your lost” में से “आधार नंबर( UID ) या एनरोलमेंट नंबर (EID )” का चयन करें
- इसके बाद अपना पूरा नाम भरे
- अपना ईमेल आई डी भरे
- अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरे
- स्क्रीन पर दिया हुआ सिक्योरिटी कोड भरे और “GET OTP” पर क्लिक करे
- One time password आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आई डी पर कुछ हे समय में आपको प्राप्त हो जाएगा
- आपके मोबाइल या ईमेल आई डी पर भेजा गया पासवर्ड नीचे दिए गए बॉक्स में भरे
- उसके बाद “Verify OTP” पर क्लिक करें
- आपके चुने हुए विकल्प के मुताबिक आपको आपके मोबाइल या ईमेल आई डी पर “आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर” भेजा जाएगा।
- आपको आपके मोबाइल या ईमेल आई डी पर भेजा गया “one time password” नीचे दिए गए “ENTER OTP” बॉक्स में फिल करें इसके बाद “VALIDATE AND DOWNLOAD “ पर क्लिक करें।
- कुछ ही देर में आपका इ-आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।
ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के आप आसानी से अपना डुप्लीकेट आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है, ये डुप्लीकेट आधार कार्ड ओरिजिनल आधार कार्ड की तरह ही मान्य होगा। आधार कार्ड डाउनलोड करने के बाद आप इसको प्रिंट भी करा सकते है, अगर आपके पास प्रिंटर उपलब्ध है तो ( CTRL + P ) से अपना आधार कार्ड प्रिंट कर सकते है यदि आपके पास प्रिंटर नहीं है तो आप PDF फाइल को पेन ड्राइव में लेके किसी भी प्रिंटिंग शॉप से प्रिंट करवा सकते है।